Left Banner
Right Banner

उत्तर प्रदेश: बहराइच में दर्दनाक हादसा: मिनी क्रेन ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर, हुई मौत

 

बहराइच: जिले के एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई , कुड़वा ब्रिज के पास हुआ दोनों युवक मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए घाघरा घाट की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान एक मिनी क्रेन की चपेट में आ गए जिसके चलते मौके पर ही युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद क्रेन चालक वाहन छोड़ कर मौके से फरार हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजने की कोशिश की लेकिन तब तक दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

बहराइच जिले के जरवल थाना क्षेत्र के कुड़वा ब्रिज के पास मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में ग्राम मजरा बरुहा निवासी 40 वर्षीय वीरेंद्र यादव पुत्र राज बहादुर की पहचान हो चुकी है, जबकि दूसरे युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. भक्तों का जत्था घाट की ओर जा रहा था. दर्जनों मूर्तियों के साथ भक्त नाचते-गाते घाघरा घाट की ओर जा रहे थे कि अचानक हुई टक्कर से मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

घटना के बाद जुलूस में शोक फैल गया और लोगों ने मृतकों के परिवार को सांत्वना दी. प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड सिंह ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर सहायता की गई और मृतकों के परिजनों से संपर्क किया गया. उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने और सुरक्षा नियमों का पालन करने का अनुरोध किया. वही युवकों की मौत से परिजनों में रो रो कर बुरा हाल है, युवकों की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Advertisements
Advertisement