Uttar Pradesh: गोंडा-बहराइच हाईवे पर दर्दनाक हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत, दूसरा गंभीर

उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के थाना क्षेत्र में मंगलवार को गोंडा-बहराइच हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement1

मिली जानकारी के अनुसार, खारिहा के ककरा मोहम्मदपुर निवासी प्रेम नाथ (35) पुत्र केदार नाथ और कंछर निवासी हवलदार (45) पुत्र दलपत बाइक से कहीं जा रहे थे। जैसे ही वे बिशेश्वरगंज थाना क्षेत्र से कुछ दूर पहुंचे, एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी.

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ज्ञान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशेश्वरगंज पहुंचाया. डॉक्टरों ने हवलदार को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रेम नाथ की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया.

पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है. हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.

Advertisements
Advertisement