Uttar Pradesh: इन्वर्टर ठीक करते समय किसान की दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातम

सैफई: वैदपुरा थाना क्षेत्र के नगला पुल गांव में  सुबह एक हृदयविदारक घटना घटी, जिसमें 35 वर्षीय एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई. सत्येंद्र कुमार नामक यह किसान अपने घर में लगे इन्वर्टर में बिजली के तार जोड़ रहे थे, दुर्भाग्यवश इसी दौरान वह विद्युत प्रवाह की चपेट में आ गए.

Advertisement

घटना उस समय हुई जब सत्येंद्र घर के अंदर इन्वर्टर के कनेक्शन को ठीक करने का प्रयास कर रहे थे. अचानक उन्हें जोरदार झटका लगा और वह अचेत होकर गिर पड़े. उनकी चीख सुनकर घर के बाहर अपने काम में व्यस्त उनकी पत्नी नीलम तुरंत कमरे के अंदर भागीं. पति को इस हालत में देखकर उनकी घबराहट का ठिकाना न रहा. उन्होंने बिना देर किए आसपास के परिजनों और पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी.

सूचना मिलते ही गांव के लोग और सत्येंद्र के परिवार के सदस्य तुरंत मौके पर पहुंचे. गंभीर रूप से झुलसे सत्येंद्र को तत्काल उपचार के लिए सैफई स्थित मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के इस निर्णय से परिजनों और ग्रामीणों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. मृतक सत्येंद्र कुमार खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके पीछे उनकी पत्नी नीलम और दो छोटी बेटियां हैं, जिनका अब इस दुखद घटना के बाद बेसहारा हो जाना स्वाभाविक है. इस अप्रत्याशित और दुखद घटना से पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

घटना की सूचना मिलते ही वैदपुरा थाने की पुलिस भी तत्काल नगला पुल गांव पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आवश्यक जानकारी एकत्र की. इसके बाद पुलिस ने सत्येंद्र कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता चल सके. पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

इस दुखद घटना ने एक बार फिर घर में बिजली के उपकरणों की मरम्मत करते समय बरती जाने वाली सावधानी की आवश्यकता पर जोर दिया है. छोटी सी लापरवाही भी कितनी जानलेवा साबित हो सकती है, यह इस घटना से स्पष्ट होता है. नगला पुल गांव में सत्येंद्र की मौत से उनके परिवार और पूरे गांव में गहरा शोक व्याप्त है और हर कोई इस दुख की घड़ी में परिवार को ढांढस बंधाने का प्रयास कर रहा है.

Advertisements