Uttar Pradesh: इटावा रेलवे जंक्शन पर महाकुंभ के बाद ट्रेनों का संचालन फिर से हुआ शुरू

Uttar Pradesh: इटावा रेलवे जंक्शन पर महाकुंभ के बाद यात्री ट्रेनों का नियमित संचालन फिर से शुरू हो गया है, महाकुंभ के दौरान जंक्शन के सभी प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया और बुकिंग हॉल श्रद्धालुओं से भरे रहे. टिकट काउंटर और एटीवीएम मशीनों पर लंबी कतारें लगी रहीं. 24 से 28 फरवरी तक कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को कैंसिल किया गया था, शुक्रवार से तीन पैसेंजर और तीन एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हुआ है. इनमें शिकोहाबाद-कानपुर पैसेंजर, इटावा-मैनपुरी पैसेंजर, टूंडला-कानपुर पैसेंजर, जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, कालका मेल और मुरी एक्सप्रेस शामिल हैं.

Advertisement

शनिवार से इटावा-ग्वालियर पैसेंजर, इटावा-टूंडला पैसेंजर और इटावा-ग्वालियर पैसेंजर का संचालन भी शुरू होने की संभावना है. महानंदा एक्सप्रेस और नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस अभी डायवर्टेड रूट से चल रही हैं. ट्रेनों के नियमित संचालन से यात्रियों को राहत मिली है.

रेलवे अधिकारियों के साथ जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने भी राहत महसूस की है.

Advertisements