Uttar Pradesh: नए पुल पर आवागमन देख अधिकारी पर भड़के परिवहन मंत्री, जानिए पूरा मामला

 

बलिया: नए पुल पर आवागमन देख आग बबूला हो गए प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह। उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बीच सड़क पर पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को जमकर फटकार लगाई दी. दरअसल बलिया शहर के कटहर नाले पर नए पुल का निर्माण किया गया है. जबकि बगल में ही पुराना पुल अभी भी मौजूद है. पुल का निर्माण एनएचआई के द्वारा कराया गया है इसके बावजूद पीडब्ल्यूडी ने बिना क्लीयरेंस और बलिया के विधायक और मंत्री दयाशंकर सिंह को बिना बताए पुल पर आवागन शुरू करा दिया जिसे देख मंत्री जी भड़क गए और जमकर अधिकारी को खरीखोटी सुना दिया.

देर रात मंत्री दयाशंकर सिंह को जैसा ही पुल के आवागमन के बारे में पता चला तो मंत्री जी अपने काफ़िले के साथ कटहल नाला पुल पर पहुंच गए। जहां मंत्री दयाशंकर सिंह ने पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन केसरी प्रकाश से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बिना क्षेत्रीय विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष को बताएं पीडब्ल्यूडी ने पुल को शुरू कैसे करा दिया। अगर इतनी ही जल्दी थी तो मेरे द्वारा इसका उद्घाटन क्यों नहीं कराया गया। मंत्री दयाशंकर सिंह ने पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन और पीडी पर सरकार के विरोध में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह दोनों अधिकारी एक ऐसे दरबार में जाते हैं, जिसकी मैं जांच कराऊंगा.

वही इस मामले पर एनएचआई के ठेकेदार का कहना है कि उसके द्वारा पुल का निर्माण करा दिया गया है लेकिन एनएचआई की तरफ से अभी क्लीयरेंस नहीं मिला है। इसके बावजूद पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने जबरदस्ती पुल पर आवागमन शुरू कर दिया और पुराने पुल को बंद कर दिया. हालांकि बताया जा रहा है कि पुराने पुल में ब्लॉकेज होल होने और कटहर नाले में जलस्तर ज्यादा बढ़ जाने के कारण पीडब्ल्यूडी ने बिना किसी के अनुमति के नए पुल की शुरुआत करा दी है.

वही दूसरी तरफ भाजपा के जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा ने अपने निजी फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट कर लिखा है कि ‘ बलिया शहर को जाम को जाम की समस्या से राहत दिलाने के उद्देश्य से आज बाहरी कटहल नाला पुल को आम जन के लिए खोल दिया गया, जो जनहित में एक अत्यंत आवश्यक कदम है।’ एक तरफ मंत्री जी नाराजगी जाहिर कर रहे है दूसरी भाजपा के जिला अध्यक्ष जनहित के लिए आवश्यक बता रहे है.

Advertisements