उत्तर प्रदेश: बाघ के हमले से युवक की मौत के बाद लगाए गए ट्रैप कैमरे, वन विभाग की तीन टीमें कर रही निगरानी

उत्तर प्रदेश: कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के त्रिमुहानी गांव में बाघ के हमले में 30 वर्षीय इंदल की मौत हो गई. घटना के बाद वन विभाग ने बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ट्रैप कैमरे और फॉक्स लाइटें लगाई है. कतर्निया सेंचुरी क्षेत्र के धर्मापुर रेंज के त्रिमुहानी गांव में बाघ के हमले में युवक की मौत के बाद वन महकमा सक्रिय हो गया है. गांव से लगभग 500 मीटर दूर नरकुल की झाड़ियों में युवक का शव मिला था. विभाग ने बाघ के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए ट्रैप कैमरे संग फॉक्स लाइट लगाई गई है.

पोस्टमार्टम के बाद गांव शव पहुंचने पर ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर किया. मुर्तिहा थाना क्षेत्र का त्रिमुहानी गांव धर्मापुर रेंज से लगा हुआ है. गांव निवासी इंदल पुत्र बाबूलाल रात करीब आठ बजे गांव से कुछ दूरी पर स्थित घाट के किनारे शौच के लिए गया हुआ था. ग्रामीणों का कहना है कि इसी दौरान नरकुल की झाड़ियों में बैठे बाघ ने उस पर हमला कर दिया. बाघ उसको कुछ दूर खींच ले गया. काफी देर बीतने पर उसके घर न आने पर ग्रामीणों संग तलाश शुरू किया.

रात करीब 11 बजे उसका शव बरामद किया गया. गर्दन चेहरे पर बाघ के पंजे लगने के घाव दिखे, लेकिन बाघ ने शव को खाया नहीं है. सोमवार को शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. बाघ का मूवमेंट कई दिनों से आसपास हो रहा है. हमला होने के बाद उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं. संभावित स्थानों पर ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं.

रेंजर ने बताया कि पीड़ित परिवार को 10 हजार की त्वरित मदद दी गई है. अन्य औपचारिकताएं पूरी होने पर पांच लाख की सहायता राशि पीड़ित परिवार को मिलेगा. मृतक इंदल के पत्नी व दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. सूरज कुमार, डीएफओ, कतर्नियाघाट ने बताया कि बाघ के हमले में युवक की मौत हुई है. सुरक्षा को देखते हुए ट्रैप कैमरे व फॉक्स लाइटें लगाई गई हैं. तीन टीमें नगरानी संग ग्रामीणों से संवाद कर रही हैं.

Advertisements
Advertisement