Uttar Pradesh: गोण्डा में शोहदों की शामत: एंटी रोमियो स्क्वाड का धुआंधार एक्शन, 154 को थमाया रेड कार्ड

Uttar Pradesh: पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के नेतृत्व में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जनपद की एंटी रोमियो स्क्वाड ने छात्राओं और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए पुलिस ने महिलाओं और छात्राओं से फीडबैक लेकर मनचलों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है.

जिले के सभी थानों की एंटी रोमियो स्क्वाड टीमों ने स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी आदि संस्थानों में जाकर कुल 11,312 फीडबैक फॉर्म प्राप्त किए, जिनके आधार पर 291 संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया गया। इन स्थानों पर महिलाओं और छात्राओं से छेड़छाड़ और अभद्र टिप्पणी की घटनाएं सामने आई थीं.

फीडबैक के विश्लेषण के बाद स्क्वाड ने सक्रियता दिखाते हुए 154 शोहदों को रेड कार्ड जारी किया है और उन्हें सख्त चेतावनी दी गई है। वहीं, दो मामलों में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी की गई है। सभी रेड कार्ड प्राप्त शोहदों का विवरण थानों में रिकॉर्ड किया गया है ताकि भविष्य में पुनः ऐसी घटनाएं होने पर कड़ी कार्रवाई की जा सके.

पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल ने बताया कि यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने की दिशा में एक मजबूत कदम है, मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं के सुझावों को प्राथमिकता देते हुए अभियान को लगातार गतिशील और सशक्त बनाया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement