Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में आजमगढ़ के ट्रक ड्राइवर की मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में गुरुवार को अखंडनगर थाना क्षेत्र के अयोध्या-जौनपुर रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया, मृतक की पहचान आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के कंधई गांव निवासी सत्यप्रकाश पाल के रूप में हुई है. युवक की उम्र 22 वर्ष थी और वह पेशे से ट्रक ड्राइवर था. सत्यप्रकाश पाल बुधवार सुबह अपने ट्रक मालिक के यहां जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन रात तक वह घर वापस नहीं लौटा, परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी.

Advertisement

इस बीच, आज सुबह स्थानीय लोगों ने हरपुर गढ़वा गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे युवक का शव पड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी श्यामसुंदर और बेलवाई चौकी प्रभारी विनोद कुमार वर्मा पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी श्यामसुंदर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और परिजनों से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस घटना से मृतक के परिजनों में गहरी शोक की लहर है.

परिजन हत्या या किसी अन्य संदिग्ध परिस्थिति की आशंका जता रहे हैं, लेकिन पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है.

Advertisements