Vayam Bharat

Uttar Pradesh: 40 टन लोहे से भरा ट्रक हाईवे से किया था गायब, तीन बदमाशों की गिरफ्तारी…

Uttar Pradesh: मुरादाबाद हाइवे से 42 टन लोहे का तार लदा ट्रक को रास्ते से गायब करने वाले गैंग का मुरादाबाद की पुलिस ने खुलासा किया है, पुलिस ने वारदात में शामिल तीन शातिर बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लूटे गए तार से दस टन तार बरामद किया है. 23 दिसंबर को रात में एक ट्रक 42 टन लोहे का तार लेकर हरियाणा के सोनीपत के लिए निकला था. इस दौरान मुजफ्फरनगर के बदमाशों ने हाईवे पर ट्रक को हाईजैक कर लिया, पुलिस को स्कॉलरशिप के लिए 70 से 80 घंटे तक लगातार सीसीटीवी कैमरा को चेक करती रही इस दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली खाली ट्रक बरामद कर दिया गया उसके आधार पर ही बदमाशों को ट्रेस कर गया. 

हाईवे पर हुई इस सनसनी वारदात के बाद पुलिस महक में भी खलबली मच गई थी और बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर सोग सहित तमाम टीमों को लगाया गया था बदमाशों ने बड़ी चालाकी के साथ ही ट्रक को हाईवे से हाईजैक किया और उसके बाद सीधा बिजनौर ले गए वहां उसे माल को बेच दिया गया सोनीपत के व्यापारी ने इस वारदात के बारे में मुरादाबाद के मुंडापांडे थाने में एफआईआर दर्ज कराई. व्यापारी ने कहा कि 42 टन लोहे के तार से लदा उनका ट्रक हाइवे से गायब है. ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर भी लापता हैं उने से संपर्क नहीं हो रहा है जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई थी.

मुरादाबाद एसपी सिटी रणविजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करके लूट की इस वारदात का खुलासा करते हुए मीडिया को बताया की, ट्रक बिजनौर के हलदौर से बरामद हुआ है, खाली ट्रक सड़क किनारे खाली खड़ा मिला है, सीसीटीवी कैमरा और टोल टैक्स पर लगे कमरों की फुटेज चेक करने के बाद आरोपियों तक पहुंच सकी है, पुलिस टीम हल्दौर तक पहुंची थी. एसपी सिटी ने बताया कि वारदात में शामिल 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें से एक हल्दौर का और दो मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं. 

पुलिस का कहना है कि, ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर भी वारदात में शामिल थे. उन्होंने ही लुटेरे को ट्रक हैंडोवर किया. जिन्होंने सरिया बेचने के बाद ट्रक को लावारिस हालत में सड़क किनारे खड़ा कर दिया था. पुलिस का कहना है कि करीब 10 टन तार बरामद कर लिया गया है.जिसकी कीमत करीब 10 लख रुपए है. वारदात में शामिल तीन अन्य व्यक्तियों की तलाश की जा रही है. इनमें ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर भी शामिल है.

एसपी सिटी रणविजय सिंह ने यह भी जानकारी में बताया कि, इस गैंग में ऐसे लोग शामिल है जो ट्रक चलाते हैं और हाईवे पर ही गायब कर देते हैं ऐसे गैंग की पड़ताल शुरू कर दी है जल्द ही बड़ा खुलासा किया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कोर्ट में पेश कर दिया वहां से उन्हें जेल भेजा गया फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisement

पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही कि, इन पर कितने आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

Advertisements