Uttar Pradesh: मिर्ज़ापुर जिले के ड्रमंडगंज क्षेत्र के ढेढ़ी नौगवां स्थित उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड के 132/33 विद्युत उपकेंद्र छानबे में तैनात एसएसओ मंजूर अली द्वारा गांव के बच्चों को कंट्रोल पैनल रूम में बाकायदा बैठाकर ट्यूशन क्लास चलाई जा रही है. जिसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद जहां संबंधितों में हड़कंप मच गया है.
वहीं सुरक्षा को लेकर बहस छिड़ गई है लोगों का कहना है कि उपकेंद्र में तैनात जिम्मेदारों की लापरवाही से बच्चे बेख़ौफ़ होकर हाइटेंशन स्वीच यार्ड में धड़ल्ले से आ जा रहे हैं. जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है. ग्रामीणों का आरोप है कि, चार महीने से एसएसओ मंजूर अली द्वारा बच्चों को विद्युत उपकेंद्र में बुलाकर ट्यूशन पढ़ाया जा रहा है. ट्यूशन पढ़ाना ग़लत नहीं है लेकिन जहां ट्यूशन पढ़ाया जा रहा है वह स्थान उनके लिए उपयुक्त नहीं है क्यों कि जरा सी असावधानी से दाएं-बाएं हुए नहीं कि बड़ा हादसा हो सकता है. बावजूद इसके जिम्मेदार उदासीन बने हुए हैं. मामले से संबंधित वायरल हो रहे वीडियो में बच्चे विद्युत उपकेंद्र के भीतर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. जबकि विद्युत उपकेंद्र में विद्युत कर्मियों के अलावा अन्य लोगों का प्रवेश पर पूरी तरह से रोक है. बावजूद इसके बच्चों का बेख़ौफ़ होकर आना जाना लगा हुआ है. इस संदर्भ में एसएसओ मंजूर अली ने बताया कि, अवर अभियंता पुष्पेन्द्र प्रजापति की अनुमति लेकर बच्चों को विद्युत उपकेंद्र में ट्यूशन पढ़ाते हैं.
इस संबंध में विद्युत उपकेंद्र छानबे के अवर अभियंता पुष्पेन्द्र प्रजापति ने बताया कि, एसएसओ मंजूर अली को विद्युत उपकेंद्र में खतरा को देखते ट्यूशन क्लास चलाने के लिए मना किया गया है. बहरहाल, मामला उजागर होने पर हड़कंप मच गया है.