सीसीटीवी में कैद बाइक चोरी की दो वारदात में एक ही चोर, फ़िर भी पुलिस के हाथ खाली

यूपी के बलिया में दिनदहाड़े जनता के बीच से मोटरसाइकिल चोरी की दो घटनाओं ने पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है.

आप को बताते चले कि बलिया के जिला अस्पताल से 15 जून को दोपहर के समय मोटरसाइकिल चोर ने एम्बुलेंस चालक की बुलेट का लॉक तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया तो वही बीते 21 जून को नगर के ओकडेनगंज गंज चौकी से चंद कदमों की दूरी से चोर ने एक रेस्टोरेंट मैनेजर के आरवन-5 मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर चोरी की घटना को न केवाल अंजाम दिया है बल्कि बलिया पुलिस को चुनौती भी दे डाली है.

आप को बताते चले की मोटरसाइकिल चोरी की दोनों ही घटनाएं मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है वही महंगी बाइक पर हाथ साफ करने वाले चोर की तस्वीर भी पुलिस के सामने बिल्कुल साफ है बावजूद न तो चोरी की घटना का अबतक पुलिस ने खुलासा किया है और न ही चोर पुलिस के हाथ लगा। दोनों ही बाइक स्वामी थाने और एसपी कार्यालय का चक्कर काटने को मजबूर है। पुलिस ने 15 जून को जिला अस्पताल परिसर से बुलेट चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन 21 जून को ओकडेनगंज पुलिस चौकी के पास से चोरी हुई आरवन-5 मोटरसाइकिल चोरी मामले में अब तक मुकदमा दर्ज नही किया है।

मोटरसाइकिल चोरी की घटना से पीड़ित दोनो मोबाइल स्वामियों की माने तो एक व्यक्ति ने चोरी की दोनो घटना को अंजाम दिया है। बताया सीसीटीवी में चोरी कर रहे व्यक्ति ने एक ही डिजाइन का शर्ट पहन रखा है सिर्फ गमछा अलग है। बताया कैमरे में कैद चोर का चेहरा भी दोनो घटनाओं में एक ही है। चोरी की दोनो घटना की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिया गया है जिसमे चोर का चेहरा बिल्कुल साफ है लेकिन पुलिस इस मामले में पूरी तरह खामोश है.

आरोप लगाया कि पुलिस के द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नही की गई है. क्या हुआ?, सवाल पूछने पर पुलिस टालमटोल कर रही है। बहरहाल इस मामले में पुलिस का कहना है कि चोर की तालश जारी है जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वाले चोर को गिरफ्तार कर दोनों मोटरसाइकिल बरामद कर लिया जाएगा. वही दोनो पीड़ित बाइक स्वामियों ने मीडिया के द्वारा प्रशासन से गुहार लगाई है. 

Advertisements
Advertisement