Uttar Pradesh: आमने-सामने से टकराई दो बाइक, दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

बरेली के सैंथल हाफिजगंज मार्ग पर कर्बला के पास दो बाइक आमने-सामने से टकरा गई जिसमें दो युवकों की मौत हो गई एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजे दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवकों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था. हादसे के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है.

हाफिजगंज थाना क्षेत्र में रविवार रात सड़क हादसा हो गया सैंथल हाफिजगंज मार्ग पर कर्बला के पास दो बाइक आमने-सामने टकरा गई हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया मरने वालों में एक युवक हाफिजगंज के गांव लाडपुर उस्मानपुर का निवासी जीशान है दूसरा सैंथल का रहने वाला अजीम था इनका साथी फैजान गंभीर रूप से घायल हो गया उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि दोनों बाइक सवार अपने-अपने घर जा रहे थे किसी ने हेलमेट भी नहीं लगाया था हादसे के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

Advertisements