Uttar Pradesh: कार की टक्कर से दो भाइयों की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद निवासी दो युवकों की सड़क हादसा में मौत हो गई. एक अज्ञात कार्य उनको टक्कर मार दी जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर ही उनकी मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल का इलाज किया जा रहा है.

पूरा मामला पयागपुर थाना क्षेत्र का है जहां पर भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए हादसा दोपहर करीब 1:30 बजे के आसपास बनकटा गांव के सामने हुआ तेज रफ्तार कार ने पहले एक पल्सर बाइक सवार को टक्कर मारी जिससे दोनों भाइयों के मौके पर मौत हो गई और भाग रहे कार सवार ने एक बुलेट सवार को भी चपेट में ले लिया जिसमें दो लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

दोनों बाइक सवार पयागपुर से श्रावस्ती की ओर जा रहे थे तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार कार ने सीधी टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी कि पल्सर बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई इस हादसे के बाद भागने के प्रयास में कार चालक ने दूसरी बाइक बुलेट को भी टक्कर मार दी मृतक युवकों की पहचान श्रावस्ती जिले के थाना सोनवा नेवरिया निवासी श्रीकांत तिवारी और धर्मेंद्र तिवारी के रूप में हुई है. श्रीकांत दिल्ली में रहकर पूजा पाठ का काम करते थे और धर्मेंद्र घर रहकर खेती करते थे बुलेट बाइक सवार नारायणपुर के अतहा मोहम्मद और आस मोहम्मद 62 वर्ष दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पयागपुर पुलिस में मृतक युवकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार कार चालक की तलाश में जुड़ गई है घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है.

Advertisements
Advertisement