उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा के सरैया गांव में नदी में ग्राम पंचायत सरैया निवासी दो सगे भाई अपनी मां को ढूंढते-ढूंढते सरयू नदी के किनारे पहुंच गए और डूबने से उनकी मौत हो गई. परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो परिवार में कोहराम मच गया. दर्दनाक हादसे की सूचना पर तहसीलदार नानपारा अंबिका प्रसाद, कोतवाल रामाज्ञा सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
कोतवाली नानपारा के सरैया निवासी चांदनी काम के सिलसिले में सरयू नदी पार गई थी. घर पर उनके दो बेटे अनुज कुमार (9) व मनोज कुमार (6) घर पर सो रहे थे. इस दौरान शाम को जब बच्चों की नींद खुली तो घर में मां को न पाकर दोनों उन्हें ढूंढने लगे. मां को ढूंढते-ढूंढते दोनों गांव के पास से गुजरी सरयू नदी के किनारे पहुंच गए. इस दौरान मां के नदी के उस पार जाने की आशंका में दोनों नदी पार करने लगे और डूब गए. डूबने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मौत की सूचना जब मां चांदनी को मिली तो वह बेसुध हो गई. एक साथ दो-दो बेटों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया। हादसे की सूचना पर तहसीलदार अंबिका चौधरी व कोतवाल रामाज्ञा सिंह मौके पर पहुंचे और जांच की। साथ ही परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
बुझ गया चिराग
ग्रामीणोंं ने बताया कि चांदनी के दो बेटियां और दो बेटे थे. हादसे में दोनों बेटोंं की मौत के बाद अब सिर्फ दो बेटियां बची हैं. ग्रामीणों ने बताया कि दर्दनाक हादसे से चांदनी के दोनों चिराग बुझ गए.
मां को ढूंढते समय दोनों बच्चे नदी के किनारे पहुंचे थे और डूबकर उनकी मौत हो गई. पीड़ित परिवार को नियमानुसार मदद दी जाएगी.
-अंबिका चौधरी, तहसीलदार नानपारा