Uttar Pradesh: बिजनौर हीमपुर दीपा में दुकानदार की सतर्कता से दो शातिर चोर रंगेहाथ पकड़े, हजारों की नकदी बरामद

 

Advertisement

Uttar Pradesh: बिजनौर के हीमपुर दीपा थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर स्थित पीएनबी बैंक के पास बाइक सवार दो शातिर चोरों ने शनिवार को लगभग ढाई बजे चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया, लेकिन दुकानदार की सतर्कता के चलते उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया गया.

पहले तो स्थानीय लोगों ने उनकी धुनाई की, फिर पुलिस को सूचना देकर हवाले कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस स्टॉप के पास ग्राम सिकंदरी निवासी धर्मेंद्र पुत्र हुकुम सिंह की कोल्ड ड्रिंक एजेंसी है। दोपहर करीब दो बजे, जब धर्मेंद्र अपनी दुकान के सामने स्थित चाय की दुकान पर चाय पीने गए, तभी दो लुटेरे बिना नंबर प्लेट की बाइक से आए और दुकान से हजारों रुपये की नकदी चुरा ली.

जैसे ही दोनों चोर दुकान से बाहर निकले, तभी धर्मेंद्र चाय पीकर लौटे और उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया, मौके पर मौजूद लोगों ने भी चोरों को काबू में कर लिया और पुलिस को सूचना दी.

थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार मावी ने बताया कि पकड़े गए चोर सुहैल पुत्र ताहिर और अल्तमश पुत्र इलियास, निवासी मदीना कॉलोनी, निकट हुसैनी मदरसा, थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर के पास से कुल ₹27,440 नकद और बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर प्लस बाइक बरामद हुई है। दोनों ही शातिर अपराधी हैं और पहले भी इनके खिलाफ चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है.

Advertisements