Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: बारात जाने से पहले गंगा स्नान करने गए दो चचेरे भाई नदी में डूबे, मौत की ख़बर से पसरा मातम

यूपी के बलिया में दो किशोरों की नदी में डूबने से मौत हो जाने खबर है. मिली जानकारी के मुताबिक दोकटी थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा नदी के सेमरिया डेरा गंगा घाट पर नहाते समय नदी में डूबे दो किशोरों का शव बरामद हो गया है. हालांकि, ग्रामीणों ने इलाकाई पुलिस पर दूसरे दिन पुलिस प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप लगाया.  इस वजह से शाम को शव लेने पहुंची पुलिस से परिजनों और ग्रामीणों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई. दोकटी थाना क्षेत्र के शिवपुर कपूर दियर ग्राम पंचायत के सेमरिया डेरा पुरवा में धरीक्षण यादव के घर मंगलवार को बारात आनी थी. शादी में शामिल होने के लिए बैरिया थाना क्षेत्र गांव नई बस्ती दलजीत टोला जय प्रकाश नगर निवासी प्रियांशु कुमार यादव (16) पुत्र कृष्णा यादव और उसके चचेरे भाई अमित उर्फ डब्लू यादव (15) पुत्र संतोष यादव बुआ के घर आए थे. मंगलवार की शाम करीब चार बजे गंगा नदी में स्नान करते वक्त दोनों गहरे पानी में चले जाने की वजह से डूब गए। सूचना पर बारात वाले घर में मातम पसर गया। घाट पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर थानाध्यक्ष दोकटी हरिशंकर सिंह, चौकी प्रभारी अश्विनी मिश्र के साथ डायल 112 नंबर पुलिस भी पहुंची। स्थानीय लोगो ने डूबे बच्चों को खोजने का प्रयास किया। जाल भी डाला गया, पर सफलता नहीं मिली. वहीं, हादसे के 24 बाद प्रियांशु यादव का शव घटनास्थल से करीब 50 मीटर दूर पूरब दिशा में बहते हुआ परिजनों ने पकड़ा, जबकि अमित उर्फ डब्लू का शव तीन किलोमीटर दूर बतासा के डेरा के पास चारवाहों ने बहते नदी में पकड़ा. ग्रामीणों का आरोप था कि इतनी बड़ी घटना के दूसरे दिन इलाकाई पुलिस का थोड़ा भी सहयोग नहीं मिला इस घटना से परिवार वालो का रो-रो कर बुरा हाल है तो वही दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.
Advertisements
Advertisement