Uttar Pradesh: बिजनौर में फर्जी एप पर दो करोड़ बने 498 करोड़, नौसेना के रिटायर्ड अफसर से करोड़ों की ठगी

 

Advertisement

Uttar Pradesh: बिजनौर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र निवासी एक पूर्व नौसेना अधिकारी को साइबर ठगों ने निशाना बनाकर करोड़ों रुपये की ठगी कर डाली.

ठगों ने एक फर्जी निवेश एप के जरिए महज दो करोड़ रुपये को 498 करोड़ रुपये दिखाया और मोटे मुनाफे का लालच देकर पीड़ित को 50 लाख रुपये का लोन लेकर निवेश के लिए उकसाया। लेकिन जब रकम वापस नहीं मिली तो ठगी का अहसास हुआ. अब मामला साइबर क्राइम थाना पुलिस के पास पहुंचा है, जहां जांच की जा रही है.

35 वर्षों तक भारतीय नौसेना में सेवा दे चुके रिटायर्ड अफसर ने बड़ी मेहनत से अपनी जमा पूंजी जोड़ी थी। कुछ समय पहले उनकी पहचान एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए कुछ लोगों से हुई, जिन्होंने खुद को निवेश सलाहकार बताया.

उन्होंने एक एप के माध्यम से निवेश का झांसा दिया और बताया कि थोड़े समय में बड़ी रकम बनाई जा सकती है। शुरुआती निवेश पर जब एप में रकम कई गुना बढ़ी हुई दिखाई दी तो रिटायर्ड अफसर का भरोसा और भी बढ़ गया.

ठगों ने पीड़ित को यह कहकर और निवेश करने को कहा कि यदि वह अधिक निवेश करता है तो उसकी रकम 500 करोड़ के पार पहुंच सकती है। इस पर रिटायर्ड अफसर ने बैंक से 50 लाख रुपये का लोन लेकर एप में निवेश कर दिया। लेकिन जब उन्होंने रकम निकालने की कोशिश की तो बार-बार तकनीकी समस्या बताकर टाल दिया गया। संदेह होने पर जब उन्होंने एप और उसके संचालन से जुड़े लोगों की जानकारी जुटाई तो सब कुछ फर्जी निकला.

पीड़ित ने तुरंत साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और संबंधित डिजिटल साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं.

साइबर सेल की अपील:
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी ऑनलाइन निवेश प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-परख के निवेश न करें. लालच में आकर जल्द मुनाफे के चक्कर में भारी नुकसान हो सकता है.

Advertisements