Uttar Pradesh: युवक की मौत पर दो अलग-अलग दावे: परिजनों का साथियों पर पिटाई का आरोप

बस्ती: जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत के मामले में परिजन और पुलिस के बीच विरोधाभासी वयान सामने आए हैं.

Advertisement

सियरापार निवासी मुकेश उर्फ सूरज (20) की मौत को लेकर परिजनों का कहना है कि उसके साथियों ने पीट-पीट कर मार डाला.

मुकेश बुधवार को दोपहर अपने साथियों के साथ घर से निकला था देर शाम परिजनों को सूचना मिली कि वह जिला अस्पताल में भर्ती है अस्पताल पहुंचने पर मुकेश बेहोश मिला और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, परिजनों का आरोप है कि मुकेश को उसके साथियों ने वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पलानी गांव के पास पीटा था। पहले उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया वहां से रेफर करने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों का कहना है कि मुकेश को फोन कर बुलाया गया और फिर मारपीट की गई.

वाल्टरगंज थाना प्रभारी उमाशंकर तिवारी का कहना है कि प्राथमिक जांच में युवकों की बाइक पुलिया से टकराने की बात सामने आई है। इस हादसे में मुकेश गंभीर रूप से घायल हुआ और उसकी मौत हो गई, पुलिस मामले की जांच कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा.

Advertisements