Uttar Pradesh: लखीमपुर खीरी में नेपाल सीमा से सटे थारू क्षेत्र में दो अवैध मदरसे सील 

लखीमपुर खीरी: जिले में नेपाल सीमा से सटे चंदनचौकी थारू क्षेत्र के दो गांवों में गैर मान्यता प्राप्त अवैध रूप से चल रहे मदरसों को प्रशासन ने बंद करा दिया.

Advertisement

मंगलवार को एसडीएम के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस व एसएसबी जवानों ने पहुंचकर प्रपत्र आदि देखने के बाद मदरसों को बंद कराया.

उनमें पढ़ने वाले बच्चों को प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कराने की अभिभावकों से अपील की। एसडीएम रत्नाकर मिश्रा, नायब तहसीलदार हर्ष निशांत, बीईओ रमन सिंह, गौरीफंटा, चंदनचौकी कोतवाली पुलिस व एसएसबी जवानों के साथ अधिकारियों का दल थारू क्षेत्र के बिचपटा गांव पहुंचा। यहां संचालित मदरसे के बारे में जानकारियां हासिल कीं। बीईओ ने बताया कि यहां अवैध रूप से मदरसा संचालित हो रहा था. इसके बाद एसडीएम ने मदरसे को बंद करा दिया। इसके बाद अधिकारियों ने रामगढ़ के अवैध मदरसे को भी बंद कराने के बाद दोनों गांवों के मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा दिलाने की बात उनके अभिभावकों से कही है.

एसडीएम ने बताया कि बिचपटा व रामगढ़ में मदरसों को बंद कराया गया है और अन्य चिन्हित किए गए मदरसों की भी जांच जारी है.

Advertisements