Uttar Pradesh: नहाने के दौरान तालाब में डूबकर दो मासूमों की हुई दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद में एक दर्दनाक मामला सामने आया है जहां पर तालाब में नहाने के दौरान दो मासूमों की तालाब में डूब कर मौत हो गई,जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. ग्राम पंचायत नासिरगंज निवासी मोहम्मद शमी (5) व मारुफ (7) शाम गांव के पास स्थित तालाब में नहाने के दौरान डूब गए. इससे दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पंचनामा भरा, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इन्कार कर दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि गांव निवासी मुबीन के पुत्र शमी व गोरी के पुत्र मारुफ खेलते-खेलते तालाब के किनारे चले गए थे. दोनों तालाब में उतर गए और नहाने लगे। तालाब की गहराई अधिक होने से दोनों डूब गए। बच्चों के घर न पहुंचने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। उसी दौरान राहगीरों ने तालाब में एक शव उतराते देख इसकी सूचना बच्चों के परिजनों को दी.

रोते-बिलखते परिजन तालाब के पास पहुंचे और शव को बाहर निकाला. एक साथ दो बच्चों की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. सोनवा थाना प्रभारी बिसुनदेव पांडेय टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इन्कार कर दिया.

थाना प्रभारी बिसुनदेव पांडेय ने बताया कि परिजनों को पोस्टमार्टम के लिए कहा जा रहा है, लेकिन परिजन पोस्टमार्टम न करवाने पर अड़े हैं। शव उन्हें सौंप दिए गए हैं.

Advertisements