Uttar Pradesh: नहर में डूबी दो सगी बहनें, बचाव कार्य जारी

चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र के काशीपुरा नई बस्ती में एक हृदय विदारक घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया. सोमवार दोपहर नहर के किनारे कपड़े धोते समय दो सगी बहनें पानी में डूब गईं. इनकी तलाश में ग्रामीणों और पुलिस की टीमें जुटी हुई है.

नई बस्ती वार्ड नंबर तीन के निवासी पन्ना लाल वनवासी की 20 वर्षीय बेटी संगीता और 12 वर्षीय बेटी अनीता रोजमर्रा के काम के तहत दोपहर करीब 12 बजे नहर किनारे कपड़े धोने गई थीं. इस दौरान अनीता का पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में जा गिरी. छोटी बहन को डूबता देख संगीता ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी के तेज बहाव ने उसे भी अपनी चपेट में ले लिया.

घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद ग्रामीणों ने नहर में उतरकर बहनों की तलाश शुरू की. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई. हालांकि नहर में पानी का तेज बहाव खोजबीन में बड़ी बाधा बन रहा है.

इस दर्दनाक घटना के बाद पीड़ित परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजन सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग भी इस हादसे से बेहद दुखी हैं.

ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन से अपील की है कि बचाव कार्य को तेज किया जाए और अतिरिक्त राहत दल को मौके पर भेजा जाए, ताकि जल्द से जल्द डूबी हुई बहनों को ढूंढा जा सके.

गौरतलब है कि इस प्रकार की घटनाएं इलाके में पहले भी हो चुकी हैं। प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि नहर किनारे सुरक्षा उपाय किए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. खोजबीन जारी है और घटना की अपडेट का सभी को इंतजार है.

Advertisements
Advertisement