Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: रेल की पटरी पर रील देखते वक्त इंजन से कटे दो छात्र, परिजनों में मची चीख-पुकार

बरेली: मोबाइल की लत अब जानलेवा साबित होने लगी है, बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें दो स्कूली छात्रों की रेल इंजन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों छात्र रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल में रील देख रहे थे.

घटना इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के समीप हुई. मृतकों की पहचान गली नंबर 8, इज्जतनगर निवासी 14 वर्षीय आदित्य और उसके 11 वर्षीय दोस्त पंकज के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे बाल कटवाने के लिए घर से निकले थे. रास्ते में आदित्य के पास मौजूद मोबाइल पर रील देखने लगे.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आदित्य के कान में ईयरफोन लगा हुआ था और वह पटरी पर बैठकर रील देख रहा था. पंकज भी पास बैठा मोबाइल में झांक रहा था. इसी दौरान काठगोदाम की ओर से आ रहा रेल इंजन इज्जतनगर स्टेशन की ओर बढ़ा.

इंजन चालक ने कई बार हॉर्न बजाया, और आसपास मौजूद लोगों ने भी चिल्ला-चिल्लाकर बच्चों को ट्रैक से हटने को कहा, लेकिन मोबाइल में डूबे दोनों छात्रों को न किसी की आवाज सुनाई दी, न ही इंजन का हॉर्न. पल भर में दर्दनाक हादसा हो गया. इंजन की चपेट में आकर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के बाद मातम में डूबा इलाका

हादसा देख मौके पर मौजूद लोगों की रूह कांप गई. देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई. जैसे ही खबर बच्चों के घरवालों को मिली, वे बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे. बच्चों की लाशें देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई.

इज्जतनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. यह हादसा न सिर्फ मोबाइल की लत पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि अभिभावकों और समाज को भी एक गहरी चेतावनी देता है. कहीं यह लापरवाही किसी और की जान न ले-ले.

Advertisements
Advertisement