Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: बाइक से टहलने गए दो छात्रों की डंपर की चपेट में आकर मौत

लखीमपुर खीरी के निघासन क्षेत्र में बाइक से टहलने गए दो छात्र ओवरलोड डंपर की चपेट में आ गए. घायल अवस्था में दोनों छात्रों  को सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है,जहां एक परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया.

तिकुनियां के बगिया मोहल्ला निवासी मुकेश जैन ने बताया कि, उनका 17 वर्षीय पुत्र शिवांग पड़ोसी प्रताप के 16 वर्षीय पुत्र आर्यन के साथ तिकुनियां-बेलरायां मार्ग पर सुबह करीब नौ बजे बाइक से टहलने गया था. कोहरा अधिक होने के कारण दिखाई भी नहीं पड़ रहा था. इस दौरान तिकुनियां के विद्युत उपकेंद्र के पास तेज गति से आ रहे डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी. इससे दोनों लोग घायल हो गए. दोनों ने हेलमेट भी नहीं लगाया हुआ था.

सूचना पर परिजन दोनों को सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आर्यन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. शिवांग को लेकर परिवार वाले घर जा रहे थे. रास्ते में उनको कुछ हलचल लगी, उसको लेकर दोबारा अस्पताल लाए, वहां ईसीजी कराया, लेकिन उसमें भी कुछ नहीं आया. शव का पोस्टमार्टम कराने से मना करते हुए शव को परिवार वाले अपने साथ लेकर चले गए. प्रभारी निरीक्षक अमित भदौरिया ने बताया कि डंपर कब्जे में लिया गया है. तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी.

Advertisements
Advertisement