सोनभद्र: म्योरपुर थाना क्षेत्र के बबनडीहा और देवरी गांवों में बुधवार रात को हुए अलग-अलग दर्दनाक सड़क हादसों से इलाके में मातम पसर गया है. इन हादसों में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है, जिसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर किया गया है. सबसे दिल दहला देने वाली बात यह है कि मृतकों में से एक युवक अपनी बहन की आगामी 12 अक्टूबर को होने वाली शादी के निमंत्रण कार्ड बांटने निकला था, लेकिन मौत ने उसे बीच रास्ते में ही रोक दिया.
बहन की शादी के कार्ड बांट रहे युवक को पिकअप ने रौंदा
पहली घटना बीजपुर-मुर्धवा मार्ग पर बबनडीहा गांव के पास रात करीब 9 बजे घटी, रेणुकूट की तरफ से बाइक पर आ रहे श्रवन कुमार (22 वर्ष, पुत्र रामकिशुन) को एक तेज रफ्तार पिकअप ने जबरदस्त टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि श्रवन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.
श्रवन की बहन की शादी 12 अक्टूबर को तय थी और वह घर-घर जाकर निमंत्रण कार्ड बांटने के पवित्र काम से लौटा रहा था. इस दुखद हादसे के बाद से बबनडीहा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. हादसे के बाद चालक पिकअप को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. पुलिस अब फरार चालक की तलाश कर रही है.
बांस लदी ट्रैक्टर पलटी, एक और मौत
इसी मार्ग पर लगभग उसी समय देवरी गांव में दूसरी दुखद घटना हुई. डूभा गांव से बांस लादकर म्योरपुर की तरफ आ रही एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई.
इस ट्रैक्टर पर सवार हीरा सिंह (55 वर्ष, पुत्र पंचम गोड़, निवासी परनी) मलबे में दब गए, जिससे उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, ट्रैक्टर पर मौजूद राजेंद्र कुमार (50 वर्ष, पुत्र रुपनाथ, निवासी डूभा) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर लाया गया. वहां उपस्थित चिकित्सक डॉ. अंकित राज सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद राजेंद्र की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया.
दोनों ही मामलों में सूचना मिलते ही म्योरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। इन दो अलग-अलग सड़क हादसों ने एक साथ दो परिवारों की खुशियों को मातम में बदल दिया है और पूरे इलाके में शोक की लहर है.