Uttar Pradesh: बदायूं में दो महिला कांस्टेबल सस्पेंड, आपस में की थी मार-पीट

Uttar Pradesh: बदायूं में कल दो महिला कांस्टेबल पद पर तैनात दो पुलिसकर्मियों ने कहासुनी के बाद मार-पीट की थी. दोनों महिला सिपाही में हुई मार-पीट की पुलिस लाइन के आर आई ने दोनों का मेडिकल लीगल जिला अस्पताल में कराया था. घटना की जानकारी होने पर बदायूं एसएसपी डॉ ब्रजेश सिंह ने दोनों में हुई मार-पीट की घटना का संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट मांगी थी.

घटना की विस्तृत जानकारी एसएसपी को दी गई जिसके बाद एसएसपी डॉ ब्रजेश सिंह ने दोनों महिला सिपाहियों को पुलिस सेवा अनुशासन हीनता देखते हुए सस्पेंड कर दिया है.

आपको बता दें, दोनों महिला सिपाही भूमाफिया सेल में कार्यरत हैं और बताया जा रहा कि, किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई थी. दोनों में कहासुनी इतनी बड गई कि दोनों मार-पीट पर उतर आईं. वहीं बताया जा रहा कि, एक महिला सिपाही के गुम चोट लगी थी तो दूसरी महिला सिपाही के चेहरे पर चोट के निशान दिखाई दे रहे थे.

Advertisements
Advertisement