बरेली में दो युवक फैक्ट्री में काम करने वाली किशोरी को लेकर बंद मकान में पहुंच गए उन्हें मकान के अंदर जाता देख मोहल्ले के लोगों ने पुलिस बुला ली पुलिस ने दरवाजा खोला तो लोग दंग रह गए.
जानकारी के मुताबिक थाना फरीदपुर के मोहल्ला नहर कोठी में मंगलवार को बंद मकान में रजउ स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाले युवक साथ में ही काम करने वाली किशोरी को लेकर पहुंचे वह तीनों मकान के अंदर कई घंटे रहे स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस किशोरी सहित दोनों युवकों को थाने ले आई पुलिस ने किशोरी और दोनों युवकों के परिजनों को सूचना दी है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कासगंज का रहने वाला युवक अपने परिवार सहित रजऊ परसपुर गांव में एक फैक्ट्री में काम करता है इस फैक्ट्री में पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव के रहने वाली किशोरी भी काम करती है वह युवक अपने एक गांव निवासी दोस्त के साथ किशोरी को लेकर मंगलवार दोपहर मोहल्ला नहर कोठी में बंद मकान में लेकर पहुंचा जहां तीनों मकान के अंदर काफी देर तक रहे इसकी भनक मोहल्ले के लोगों को लगी तो सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाया अंदर दोनों युवक किशोरी के साथ मिले यह देखकर मोहल्ले के लोग दंग रह गए पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है किशोरी को भी पुलिस अपने साथ ले गई है युवक और किशोरी से पूछताछ की गई है तो पता चला कि फैक्ट्री में काम करने वाले युवक का किशोरी से प्रेम प्रसंग है दूसरा युवक उसका दोस्त है यह मकान दोस्त के रिश्तेदार का बताया जा रहा है.