Uttar Pradesh: बहराइच में दो युवकों से 3.20 लाख लेकर भेजा दुबई, करनी पड़ी ऊंट चराने की नौकरी

बहराइच में युवकों को दुबई में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो युवकों से 3.20 लाख रुपये ऐंठ लिए गए. दुबई पहुंचने पर पीड़ितों को ऊंट चराने और दिहाड़ी मजदूरी करने पर मजबूर होना पड़ा. ठगी का शिकार होकर लौटे दोनों युवकों ने हरदी थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के टेंडवा सिस्टीपुर गांव निवासी मोहम्मद शरीफ और सहादत अली ने पुलिस को बताया कि गांव के ही मंजीत पाल ने उन्हें दुबई में बेहतर नौकरी दिलाने का भरोसा दिया था. इसके एवज में उसने दोनों से 1.60 लाख रुपये प्रति व्यक्ति लिए। पीड़ितों के मुताबिक, मनजीत पाल ने उन्हें दुबई तो भिजवा दिया, लेकिन वहां वायदे के अनुसार नौकरी नहीं मिली. दोनों युवकों ने बताया कि एक अच्छी नौकरी का वादा किया गया था लेकिन उनको दुबई जाकर ऊंट चराने पड़ गए, दोनों युवकों में बात करनी चाही तो बात भी नहीं हो पाई इसके पश्चात दोनों युवक काफी समय तक कार्य करते रहे और वापस आकर अब पुलिस को शिकायत की है.

इस संबंध में हरदी थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिली है। प्रकरण की जांच की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. बहराइच सहित कई जिलों में इससे पहले भी लोगों को अच्छी नौकरी का झांसा देकर दुबई भेजने के कई मामले सामने आ चुके हैं.

Advertisements
Advertisement