Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: उचौलिया पुलिस ने मुठभेड़ में तीन गौ तस्कर किए गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

लखीमपुर खीरी: उचौलिया पुलिस ने मुठभेड़ में तीन गौ तस्कर किए गिरफ्तार एक के पैर में लगी गोली. तमंचा बरामदगी के दौरान पुलिस को चकमा देकर पुलिस पर ही फायर कर भागने का किया था प्रयास। पुलिस ने आत्मरक्षा में चलायी गोली जो हिस्ट्रीशीटर सलमान ऊर्फ साठिया के बाये पैर मे लगी थी. जिसको तत्काल प्रभाव से इलाज हेतु भेजा गया.

बीती 6/7 जनवरी को थाना क्षेत्र उचौलिया के सुनौआ गाँव में भैंस चोरी कर भाग रहे चोरो की पिकअप पलट गयी थी. जिसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी उचौलिया अविलंब मौके पर पहुंचे थे. तक चोर भागने में कामयाब हो गये थे.थाना प्रभारी उचौलिया मनीष सिंह पिकअप को अपने कब्जे में लेकर जांच मे जुट गये थे. चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गयीं थी.

गिरफ्तारी के बाद तमंचा बरामद करने के दौरान हुई मुठभेड़ एक गौ तस्कर घायल
पुलिस ने बीतीरात करीब सात बजे तीनो गौ तस्करों सलमान उर्फ साथिया एवं सलमान उर्फ बीमा निवासीगण सहजनिया थाना उचौलियमें एवं फहीम उर्फ मौदा निवासी धूलिया थाना निगोही जिला शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया था. तीन चोरो को पुलिस ने पकडा जिनसे कडाई से पूंछताछ की गयी. उन्होंने उक्त भैस चोरी को कुबूल किया. सलमान ऊर्फ साठिया ने बताया कि, उसने पुलिस को पहले से ही देख लिया था. इसीलिए मैने देशी तमंचा जो मेरे पास था. उसको उसने लखनौरिया तिराहा से सेंडा को जाने वाली रास्ता के किनारे छुपा दिया है. तमंचा की बरामदगी करने के लिये उचौलिया पुलिस सेंडा रोड पर लेकर गयी। जहाँ पर उसने तमंचा छिपाया था. वहाँ से बीस कदम पहले से ही सडक के किनारे झाडियों में तमंचा ढूंढने लगा। ढूंढते ढूंढते तमंचे के पास पहुंचा तमंचा पहले से लोड था.

सातिर सलमान ऊर्फ साठिया ने तमंचा उठाकर पलक झपकते ही पुलिस पर फायर कर दिया जिसमें पुलिस बाल बाल बची। मुठभेड़ में घायल सलमान ऊर्फ साठिया को  तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह ने बताया कि,  सलमान ऊर्फ साठिया पर पांच मुकदमे पंजीकृत है तथा वह थाना उचौलिया का हिस्ट्रीशीटर भी है.

Advertisements
Advertisement