उत्तर प्रदेश: मामा-मामी ने गला दबाकर की थी भांजे की हत्या, बहराइच पुलिस ने किया खुलासा, दोनों हुए गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के औराही गांव निवासी एक युवक की 29 मार्च को हत्या कर दी गई थी, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की तो हत्या मामा और मामी द्वारा किए जाने का मामला सामने आया, जिस पर पुलिस ने दंपत्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत औराही निवासी भानु प्रताप उर्फ सुधीर पुत्र कमलेश 29 मार्च को अपने मामा राम गांव थाना क्षेत्र के धर्मनपुर गांव निवासी चेतराम के यहां आया था, इसके बाद उसका शव सरकारी स्कूल के निकट फंदे से लटकता मिला था, पिता ने बेटे की हत्या का आरोप लगाया था, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की तो हत्या मामा चेतराम पुत्र मेवालाल और मामी सुंदरी पत्नी चेतराम के द्वारा करने की बात सामने आई.

बुधवार को दोनों को थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार राय, उप निरीक्षक अश्विनी पांडेय, एसआई प्रवीण कुमार की टीम ने गंभीरवा बाजार से गिरफ्तार किया, दोनों से पूछताछ की गई तो महिला ने बताया कि घर में परिवार की एक युवती के साथ भानु प्रताप को आपत्तिजनक हालत में देख लिया, जिस पर मामी आपा खो बैठी। उसने पति की मदद से रस्सी से गला दबाकर हत्या की। इसके बाद शव को फंदे से लटका दिया। फिर मृतक के घर सूचना दी। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Advertisements