Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में मामा-भांजे को ट्रक ने रौंदा, हूई मौत

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में सड़क हादसे में अम्बेडकरनगर के मामा-भांजे की मौत हो गई. उनकी बाइक में ट्रक ने टक्कर मारी. अम्बेडकरनगर के बभनईया पट्टी, भियांव निवासी 35 वर्षीय अवधेश यादव अपने मामा 57 वर्षीय रामधारी यादव को उपचार के लिए शाहगंज, जौनपुर ले जा रहे थे.

Advertisement

जौनपुर मार्ग पर अखंडनगर थाना क्षेत्र के बेलवाई पुलिस चौकी के पास कलान गांव के निकट ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में रामधारी यादव की मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल अवधेश को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. स्वास्थ्य केंद्र से उन्हें रेफर कर दिया गया, शाहगंज के पास जाते समय अवधेश ने भी दम तोड़ दिया.

घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. अखंडनगर थानाध्यक्ष श्याम सुंदर ने बताया कि, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है.

Advertisements