उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां और भांजे की मौत हो गई दोनों मंदिर गए हुए थे इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी टक्कर के चलते चार लोग घायल हो गए इलाज के दौरान पहले 6 वर्षीय भांजे की मौत हुई इसके पश्चात मामा की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है मामा और भांजे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
श्रावस्ती में पांडव कालीन विभूतिनाथ मंदिर में जलाभिषेक कर लौट रहे श्रद्धालुओं को टीकाकरण वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल चार श्रद्धालुओं को सीएचसी सिरसिया ले जाया गया, जहां छह वर्षीय बालक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया। इस दौरान इलाज के दौरान मामा राजेश की भी मौत हो गई.
कोतवाली भिनगा के गोठवा चैलाही निवासी राजेश (25), अलखराम (60), पतिराम (55) व किशांत (6) बाइक से विभूतिनाथ मंदिर दर्शन और जलाभिषेक के लिए गए थे. वहां से शाम को जलाभिषेक के बाद घर लौट रहे थे.
भिनगा-सिरसिया मार्ग पर चिलहरिया गांव के पास उनकी बाइक में भिनगा की तरफ से आ रहे टीकाकारण वाहन ने टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने चारों घायलों को टीकाकरण वाहन से ही सीएचसी सिरसिया पहुंचाया. वहां डॉक्टरों की टीम ने किशांत को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल तीन अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान मामा राजेश की भी मौत हो गई है, जिसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.