उत्तर प्रदेश: सहारनपुर सीओ प्रिया यादव के निर्देशन में गागलहेड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन शातिर चोर गिरफ्तार

सहारनपुर: थाना गागलहेड़ी पुलिस ने चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए सोमवार को तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से चोरी किया गया माल बरामद किया है, जिसमें दो सोलर प्लेट, दो मोबाइल फोन, एक जोड़ी पायल, एक झुमका, नौ पैकेट बीड़ी, 11 पैकेट सिगरेट और 2195 रुपये नकद शामिल हैं.

क्षेत्राधिकारी (सदर) प्रिया यादव ने बताया कि थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में हाल ही में तीन अलग-अलग जगहों पर चोरी की घटनाएं हुई थीं. पहली वारदात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली की है, जहां से दो किलोवाट की सोलर प्लेट चोरी हो गई थी. दूसरी घटना ग्राम सम्भलहेड़ी की है, जहां से सोने-चांदी के गहने और मोबाइल फोन गायब हो गए थे. तीसरी चोरी गागलहेड़ी कस्बे की एक दुकान में हुई, जहां से बीड़ी-सिगरेट और नकदी पार कर ली गई थी.

इन घटनाओं की जांच में जुटी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तिवाया रोड पर तीन संदिग्ध मौजूद हैं. थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान नीरज शर्मा निवासी खेडा पुंडीर, विजयपाल और नाथीराम निवासी बढेडी गूगु थाना फतेहपुर के रूप में हुई.

पूछताछ में सामने आया कि नीरज शर्मा पर पहले भी चोरी का मुकदमा दर्ज है. वहीं, विजयपाल पर अपहरण और लूट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं. नाथीराम भी चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है. पुलिस ने तीनों को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सीओ प्रिया यादव ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा और लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि गश्त और निगरानी बढ़ाकर अपराधियों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement