Vayam Bharat

Uttar Pradesh: अमेठी में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में युवक की मौत, दूसरा गंभीर

Uttar Pradesh: अमेठी में देर रात बाइक से सहयोगी को रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहे युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पीआरवी ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

दरअसल ये पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के कटरा लालगंज नयापुरवा का है, जहाँ देर रात जिले में जल जीवन मिशन के तहत काम कर रही वेलस्पन कंपनी में कुक के पद पर तैनात 26 वर्षीय अंकित सिंह और सुनील कुमार बाइक से रेलवे स्टेशन जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में 30 वर्षीय सुनील कुमार गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई.

जबकि अंकित गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना की जानकारी मिलते ही पीआरवी मौके पर पहुँची और घायल को इलाज के लिए जिला अस्प्ताल पहुँचाया जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज वेलस्पन के अधिकारियों को सूचना दे दी है.मृतक और घायल बहराइच जिले के रहने वाले थे. घटना को लेकर गौरीगंज एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. कंपनी के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है. शेष विधिक कार्यवाही की जा रही है.

Advertisements