Uttar Pradesh: अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर: हुई दर्दनाक मौत, वाहन चालक फरार

Uttar Pradesh: बरेली मंगलवार की रात को नैनीताल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई. युवक नंग अवस्था में सड़क पर घूम रहा था और बताया जा रहा है कि वह शराब के नशे में था।हादसा बसुपुरा के सामने नैनीताल हाईवे पर हुआ, जब अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वाहन चालक हादसे के बाद फरार हो गया.

सूचना मिलने पर देवरनियां कोतवाली प्रभारी अशुतोष दिवेदी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। शव की अभी पहचान नहीं हो सकी है.

पुलिस आसपास के लोगों से अपील कर रही है कि अगर किसी को इस युवक के बारे में कोई जानकारी है तो वह पुलिस को सूचित करे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है.

Advertisements
Advertisement