उत्तर प्रदेश पुलिस की आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने गोंडा जिले में अवैध मदरसों की जांच शुरू कर दी है, यह कार्रवाई अवैध रूप से चल रहे मदरसों में संदिग्ध फंडिंग और अन्य अवैध गतिविधियों को लेकर की जा रही है, एटीएस की टीम ने जिले के विभिन्न मदरसों में छापेमारी की और मदरसा संचालकों से कई महत्वपूर्ण सवाल पूछे. इन सवालों में यह शामिल था कि, मदरसा किसकी ज़मीन पर बना है, क्या उसका रजिस्ट्रेशन हुआ है, और वह कब से संचालित हो रहा है.
गोंडा जिले में कुल 286 मकतब मदरसों की जांच की जानी है, जिनमें से प्रमुख स्थानों पर छापेमारी की गई है, इन स्थानों में त्रिभुवन नगर के खलिया, रेतवागाड़ा के गैवारजोत, श्रीनगर, सोमरही, विशुनपुर माफी के तिवारी पुरवा, जानकीनगर, गनेशपुर के सलमतडीह और अन्य गाँव शामिल हैं. एटीएस की टीम ने इन मदरसों के रजिस्ट्रेशन और उनके संचालन से संबंधित सभी पहलुओं की गहनता से जांच की.
यह जांच राज्य और केंद्र सरकार की सुरक्षा संबंधित चिंताओं के तहत की जा रही है. अवैध मदरसों में विदेशी फंडिंग, आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों के फैलने की संभावना को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.