उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक बार फिर नकल माफिया सक्रिय होता दिखाई पड़ रहा है. जिले में स्कूल प्रबंधकों के घर के अंदर बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका लिखते हुए सॉल्वर गैंग पकड़ा गया है. छापेमारी के दौरान लिखी हुई उत्तर पुस्तिकाएं और सादी उत्तर पुस्तिकाएं बरामद की गई है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए बाल अपचारी सहित 19 अन्य लोगों को गिरफ्तार करके कार्रवाई शुरू कर दी है.
अचानक हुई इस कार्रवाई से विद्यालय प्रबंधक और नकल माफिया में हड़कंप मचा हुआ है. हरदोई के कछौना थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोर्ड परीक्षा में चल रहे नकल के एक बड़े रैकेट का लखनऊ से आई एसटीएफ की टीम ने भंडाफोड़ किया है. क्षेत्र के जगन्नाथ सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज कटिया मऊ और जय सुभाष महाबली इंटर कॉलेज दलेलनगर के प्रबंधक के घर पर एसटीएफ ने छापेमारी की है.
नकल सामग्री बरामद
गढ़ी कमालपुर के रहने वाले प्रबंधक अनिल सिंह के घर पर 30 कॉपियां लिखी हुई बरामद हुई हैं. वहीं दूसरी तरफ जय सुभाष महाबली इंटर कॉलेज के बाहर से अंग्रेजी की कॉपियां लिखते हुए पांच बाल अपचारी समेत 19 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसके अलावा कुल 49 सादी उत्तर पुस्तिकाएं भी एसटीएफ ने बरामद की है. हरदोई में नकल माफिया के विरुद्ध चलाए गए एसटीएफ के अभियान के अंतर्गत बड़ी संख्या में नकल सामग्री भी बरामद की गई है.
22 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज
हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस कार्रवाई के अंतर्गत 22 आरोपियों पर दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है इस समय कुल 19 लोगों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है. पूर्ववर्ती सरकारों में हरदोई नल के लिए बदनाम जिला रहा है. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सत्ता संभालने के बाद नकल पर अंकुश लगा है, लेकिन नकल माफिया पूर्व में नकल के जरिए मोटी रकम छाप चुका है. ऐसे में अपनी हरकतों से आज भी बाज नहीं आ रहा है इस कार्यवाही के बाद जिले में पैसा लेकर नकल कराने वाले नकल माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.