सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, लखनऊ की बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गई हैं, सुल्तानपुर जिले में कुल 1186 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, इनमें हाईस्कूल के 480 और इंटरमीडिएट के 706 छात्र-छात्राएं हैं. जिले में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
श्री संस्कृत महाविद्यालय करौंदिया में 305 परीक्षार्थी शामिल होंगे. यहां 9 कमरों में परीक्षा होगी, इनमें संस्थागत 250 और व्यक्तिगत 55 विद्यार्थी हैं, बलदेव दास हनुमंत संस्कृत महाविद्यालय उनुरखाकुटी में 387 परीक्षार्थी हैं. यहां 6 कमरों में परीक्षा होगी. इनमें संस्थागत 349 और व्यक्तिगत 38 विद्यार्थी शामिल हैं, कमलाकर आदर्श संस्कृत महाविद्यालय लोहरामऊ में 285 संस्थागत विद्यार्थी परीक्षा देंगे. यहां 5 कमरों में परीक्षा होगी. शिव सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय बिलवाई में 209 संस्थागत विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. यहां 4 कमरों में परीक्षा होगी, परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी. पहली पाली सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक चलेगी। परीक्षाएं 12 मार्च तक चलेंगी.