Uttar Pradesh: मुरादाबाद झोलाछाप पर गलत तरीके से इलाज करने का गंभीर आरोप लगा है, इस दौरान 28 साल महिला की उपचार के दौरान मौत हो डॉक्टर पर आरोप है कि, उसने अपने क्लीनिक पर महिला की ऑपरेशन के जरिए डिलीवरी कराई थी 22 दिसंबर को इस दौरान डॉक्टर ने डिस्चार्ज करके महिला को उसके परिवार के साथ घर भेज दिया, और इसी दौरान उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई. डॉक्टर पर आरोप है कि, उसने गलत उपचार करा जिससे उसकी पत्नी की मौत हुई परिवार जनों ने क्लीनिक के अंदर जमकर तोड़फोड़ की
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार वालों को समझ कर हंगामा शांत कराया है.
थाना पाक़बड़ा क्षेत्र के ग्राम नगर पंचायत वार्ड नंबर-1 पाट वाली मिलक के रहने वाले संजीव की पत्नी रजनी की डिलीवरी होना थी आरोप है कि, डॉक्टर ने उन्हें ऑपरेशन करने की सलाह दी थी. इस के बाद ऑपरेशन डॉ. रिषिपाल बड़ा मंदिर पर 22 दिसंबर को हुआ था. महिला ने बच्ची को जन्म दिया. उसके बाद डॉक्टर रिशिपाल के यहां से वह लोग अपने घर ले गए. घर पर तबीयत खराब होने लगी की बात डॉक्टर को बताई गई लेकिन उसने ताला मटोली करते हुए किसी और दूसरे अस्पताल में दिखाने की सलाह हुए अस्पताल से भगा दिया परिजनों ने महिला की हालत को देखते हुए टीएमयू में भर्ती करा दिया। जहां इलाज के दौरान 11 जनवरी को उसकी मौत हो गई.
महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने रविवार सुबह ही थाना घेर लिया. हंगामा काटने लगे. थाने में तहरीर दे दी. इसी बीच कुछ लोगों ने क्लीनिक पर जाकर तोड़फोड़ कर दी. जैसे ही तोड़फोड़ की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची.
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने मीडिया को जानकारी में बताया कि, महिला की मौतहुई है डॉक्टर की क्लीनिक में तोड़फोड़ की घटना की जांच की जा रही है कौन लोग थे महिला की डिलीवरी के दौरान हालत खराब हुई थी, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.