Uttar Pradesh: महाकुंभ को लेकर नगरीय निकाय निदेशालय की फुलप्रूफ तैयारी, अधिकारियों ने नगर पंचायत और नगर पालिकाओं का किया निरीक्षण

Uttar Pradesh: महाकुंभ को लेकर प्रदेश की योगी सरकार युद्धस्तर पर तैयारी करने में जुटी हुई है, प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर साफ सफाई और अन्य सुविधाओ को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए नगरीय निकाय निदेशालय भी फुलप्रूफ तैयारी करने में जुटा हुआ है, शासन के निर्देश पर नगरीय निकाय निदेशालय की टीम देर शाम अमेठी पहुँची जहाँ उन्होंने जिले के दोनों नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए.

Advertisement

दरअसल कुछ दिनों बाद ही प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो रहा है. ऐसे में कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए नगर विकास मंत्रालय का नगरीय निदेशालय भी बेहतर तैयारी में जुटा हुआ है, प्रयागराज जाने वाले रास्ते मे नगरीय निकाय निदेशालय भी तैयारी कर रहा है. देर शाम नगरीय निकाय निदेशालय की टीम अमेठी पहुँची जहां उन्होंने जिले के दोनो नगर पालिकाओं जायस गौरीगंज और नगर पंचायत अमेठी, मुसाफिरखाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने रैन बसेरा,अलाव,सड़को पर लाइट,शुद्ध पेयजल की आपूर्ति,शौचालय,स्वागत शिविर,विश्राम स्थल समेत अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सभी नगर पंचायत और नगर पालिकाओं के अधिशाषी अधिकारियों और अद्यक्षो को मुख्य स्नान के दिन सूक्ष्म जलपान कराने का निर्देश दिया.

इस दौरान नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं के अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

Advertisements