देशभर में आज धूम-धाम से देव दीपावली मनाई गई. वाराणसी में देवताओं की दीपावली मनाने के लिए अलग-अलग जगहों से बड़ी संख्या में पर्यटक जुटे. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नमो घाट पर आयोजित देव दीपावली समारोह का उद्घाटन किया तो माहौल हर-हर महादेव के जयकारे से गुंजायम हो उठा. इस दौरान यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
अंधेरा होते ही काशी में गंगा के किनारे स्थित सभी 84 घाट दीपों से जगमगा उठे. कुल 17 लाख दीये जलाए गए. रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने आसमान में मनोरम छटा बिखेर दी. इस दौरान गंगा में क्रूज और नाव पर बैठकर पर्यटकों ने मनोरम दृश्य का आनंद उठाया. देव दीपावली के अवसर पर वाराणसी के घाटों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया. घाटों की ओर आने वाली सड़कें भी रोशनी में नहाई हुई नजर आईं.
काशी में देव दीपावली का दिव्य-भव्य शुभारंभ…
https://t.co/H4Np9PxnhA— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 15, 2024
काशी विश्वनाथ धाम का गंगा द्वार पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा. भारी संख्य में पर्यटक यहां सेल्फी लेने पहुंचे. भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में एक लाख से अधिक लोग शामिल हुए. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नमो घाट पर दीप जलाकर देव दीपावली की शुरुआत की. उनके दीप जलाने के साथ ही भव्य आतिशबाजी शुरू हुई. देव दीपावली का त्योहार कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है.