वाराणसी: अखाड़ों के दर्शन का समय तय, ड्रोन से निगरानी; 43 साल में पहली बार लगातार 46 घंटे दर्शन देंगे बाबा विश्वनाथ

उत्तर प्रदेश के बनारस में सावन-शिवरात्रि का विशेष महत्व है. भोलेनाथ की इस नगरी में इन अवसरों पर खास आयोजन होते हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर में इस साल महाशिवरात्रि पर भक्तों के लिए खास व्यवस्था की गई है. बाबा विश्वनाथ अपने भक्तों को लगातार 46 घंटे तक दर्शन देंगे. इसके अलावा पंच दसनाम जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि के साथ हुई प्रशासन की बैठक के बाद महाशिवरात्रि पर अखाड़ों के दर्शन पूजन के लिए समय और मार्ग तय कर लिया गया है.

Advertisement

बैठक के बाद तय किए समय के मुताबिक, सुबह के तीन घंटे 6 से 9 बजे तक गेट नंबर चार से अखाड़े साधू- सन्यासी और नागा साधू बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे.ऐसे में जब तक कि अखाड़े मंदिर में दर्शन कर रहे होंगे तब तक गेट नंबर चार से आम श्रद्धालु लाइन में ही खड़े रहेंगे. इस दौरान आम श्रद्धालुओं के लिए तब तक दर्शन बंद रहेगा.

ड्रोन से होगी विश्वनाथ धाम और घाटों की निगरानी

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि अखाड़े और आम श्रद्धालु बिना किसी व्यवधान के दर्शन कर सकें इसकी जिम्मेदारी मंदिर के सीईओ और एडीएम सिटी को सौंपी गई है. विश्वनाथ मंदिर परिसर सहित गोदौलिया से दशास्वमेध घाट तक के इलाके सेक्टर और जोन में बांटे गए हैं. छह जोन और 18 सेक्टर में इस पूरे इलाके को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बांटा गया है. 1800 अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी लगाए जाएंगे. दस प्रशासनिक अधिकारी, 19 इंस्पेक्टर रैंक के अफसर और 389 सब इंस्पेक्टर के हवाले सुरक्षा व्यवस्था रहेगी.

रूफ टॉप फोर्स रहेगी तैनात

श्री काशी विश्वनाथ धाम और गंगा घाट की निगरानी टेथर्ड ड्रोन से की जाएगी और रूफ टॉप फोर्स तैनात रहेगी. तीन कम्पनी एसएसबी, छह कम्पनी पीएसी और सीआरपीएफ के जवानों की भी तैनाती रहेगी. श्री काशी विश्वनाथ धाम से गंगा घाट तक के इलाके में एटीएस के कमांडो निगरानी करते रहेंगे.श्रद्धालुओं के भारी भीड़ को देखते हुए महाशिवरात्रि पर शहर में शिव बारात निकालने पर रोक लगाई गई है. ये शिव बारात अब महाशिवरात्रि के अगले दिन यानी कि 27 फरवरी को निकाली जाएगी. शहर भर में चालीस से ज़्यादा शिव बारात निकाली जाती है.

भारतीय डाक से मंगा सकते हैं बाबा विश्वनाथ का प्रसाद

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद भी देश भर में स्पीड पोस्ट सेवा द्वारा लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके तहत मात्र ₹ 251 रुपये का ई-मनीआर्डर प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल-221001 के नाम से भेजना होगा. ई-मनी ऑर्डर प्राप्त होते ही डाक विभाग द्वारा तत्काल दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा प्रसाद भेज दिया जाएगा.

भारतीय डाक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि प्रसाद में श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की छवि, महामृत्युंजय मंत्र, श्री शिव चालीसा, 108 दाने की रुद्राक्ष की माला, बेलपत्र, माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते भोले बाबा की छवि अंकित सिक्का, भभूति, रक्षा सूत्र, रुद्राक्ष मनका, मेवा, मिश्री का पैकेट इत्यादि शामिल हैं.डाक विभाग ने इस बात के भी प्रबंध किए हैं कि भक्तों को मोबाइल नंबर पर स्पीड पोस्ट का विवरण एसएमएस के माध्यम से मिलेगा. इसके लिए भक्तों को ई-मनीऑर्डर में अपना पूरा पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य होगा.

Advertisements