Uttar Pradesh: चंदौली में महाकुम्भ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ियों में भिड़ंत, एक दर्जन घायल

चंदौली: महाकुम्भ मेला से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ियों का एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला ग्राम सभा के समीप बीती रात शुक्रवार को हुई इस दुर्घटना में चार गाड़ियाँ आपस में टकरा गईं.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, पहले एक ट्रक ने महाकुम्भ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस को पीछे से टक्कर मारी. इसके बाद ट्रक से टकराए चार पहिया वाहन में दो श्रद्धालु सवार थे, जिनसे यह गाड़ी भी ट्रक से टकरा गई.

इस हादसे में लगभग एक दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है, फिलहाल, किसी की मौत की सूचना नहीं है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस और NHI की टीम ने राहत कार्य शुरू किया और सभी घायल श्रद्धालुओं को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया.

हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु प्रयागराज में संगम स्नान के बाद आंध्रप्रदेश वापस लौट रहे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements