उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत थाना जहानाबाद क्षेत्र में देर रात पुलिस व चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ के दौरान एक शातिर चोर पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया.
पुलिस जानकारी के अनुसार थाना जहानाबाद पुलिस तथा एंटीजिलेंस विंग प्रभारी को मुखबिर सूचना मिली थी. थाना बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर मजरे सेलावन निवासी बबलू उर्फ राजा पुत्र बच्ची लाल थाना जहानाबाद क्षेत्र में किसी चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक से आ रहा है. पुलिस ने मुखबीर के बताए गए अनुसार थाना जहानाबाद के सीएससी मोड में चेकिंग अभियान के दौरान एक बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए पुलिस द्वारा उनको रोकने का प्रयास किया, किंतु वह भागने का प्रयास करने लगे पुलिस द्वारा घेराबंदी करने लगीं तभी पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दिया.
फायरिंग के दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई किया, जिससे एक युवक के पैर पर गोली लगी. वहीं दूसरा युवक अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से एक पल्सर मोटरसाइकिल एक तमंचा एक जिंदा कारतूस तथा तीन कारतूस 315 बर बरामद किया. पुलिस ने उसके पास से सोने चांदी के आभूषण तथा 1150 रुपए नगद बरामद किया. पुलिस द्वारा घायल अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद में भर्ती कराया गया.
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा के अनुसार अपराधी शातिर किस्म का चोर था तथा उसके दूसरे साथी की तलाश की जा रही है.