Uttar Pradesh: सीएम योगी को बम से उड़ाने का वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Uttar Pradesh: बस्ती जिले के गौर थाना पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, मामला तब सामने आया जब एक व्हाट्सएप ग्रुप में धमकी वाला वीडियो शेयर किया गया. ग्रुप एडमिन ने इस वीडियो को एक्स पर पोस्ट कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की.

जोगिया गांव के अभिषेक दूबे “सनातन धर्म सर्वोपरि” नाम का एक व्हाट्सएप ग्रुप चलाते हैं उनके ग्रुप में ओपन लिंक से एक अनजान नंबर जुड़ गया इसी नंबर से 11 सेकंड का एक वीडियो भेजा गया. वीडियो में दो लोगों की बातचीत है एक व्यक्ति सीएम योगी को बम से उड़ाने की बात कर रहा है दूसरा ब्यक्ति सहमति जता रहा है, अभिषेक ने वीडियो भेजने वाले के नंबर पर संपर्क किया तो आरोपी ने वीडियो बनाने की बात स्वीकार की. प्रारंभिक जांच में नंबर कासगंज का पाया गया है.

(9) WhatsApp

थाना प्रभारी विनय प्रताप सिंह ने बताया की, धमकी और आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement