Uttar Pradesh: विधायक और एसपी की बातचीत का वीडियो वायरल, प्रशासनिक गलियारे में मचा हड़कंप

हरदोई: हरदोई के बिलग्राम मल्लावां से भारतीय जनता पार्टी विधायक आशीष सिंह आशु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,महज 18 सेकेंड के इस वीडियो ने राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में हलचल मचा दी है,वीडियो में विधायक जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज जादौन से किसी थानेदार को हटाने की मांग करते नजर आ रहे हैं.

वायरल वीडियो में विधायक आशु कहते हैं— “जो थानेदार आपने रखा है वो चौकी चलाने लायक भी नहीं है, उसको पहले भी मैं देख चुका हूं, किसी लायक नहीं है-आप उसको हटाइए और उस पर कार्रवाई कीजिए.” इस पर एसपी नीरज जादौन विधायक की बात मानने से साफ इनकार करते दिखते हैं, इसके बाद विधायक डीएम की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि इस विषय पर उन्होंने जिलाधिकारी अनुनय झा से भी चर्चा की है,तभी डीएम कुछ इशारा विधायक की तरफ करते है और वीडियो अचानक खत्म हो जाता है.

जानकारी के मुताबिक यह वीडियो समाधान दिवस के बाद का है,जब जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक और विधायक आशीष सिंह आशु बिलग्राम क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित कटरी परसोला गांव के निरीक्षण पर निकले थे,गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के बीच सभी अधिकारी और विधायक नाव पर सवार होकर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे थे,इसी दौरान नाव पर हुई बातचीत को सूचना अधिकारी संतोष कुमार रिकॉर्ड कर रहे थे.

सूत्रों के अनुसार वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद सूचना अधिकारी ने बिना ध्यान दिए ही उसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया,जब उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि वीडियो में संवेदनशील बातचीत कैद हो गई है,तो उन्होंने उसे डिलीट करने का प्रयास किया,लेकिन तब तक वीडियो वायरल होकर चर्चा का विषय बन चुका था.

फिलहाल इस वायरल वीडियो को लेकर जिला प्रशासन में खासी बेचैनी है, लोग इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं,राजनीतिक हलकों में भी वीडियो को लेकर बहस छिड़ गई है,ग्रामीणों के बीच भी यह मुद्दा चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

Advertisements
Advertisement