सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, मंगलवार को सुल्तानपुर के लंभुआ विधानसभा क्षेत्र के पीपी कमैचा ब्लॉक के मदारडीह में संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा के दौरान उन्होंने यह विवादित बयान दिया. दरअसल मंच से बोलते हुए मंत्री ने कहा कि उन्हें पता है कौन फर्जी मामले में फंसा रहा है.
UP सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कहा–
"यहां ऐसे ही नहीं पहुंचा हूं। सात दरोगा के हाथ पैर तुड़वाकर, उसे गड्ढे में फेंकवाकर, तब डॉक्टर संजय यहां पर आया है"
दरअसल, सुल्तानपुर जिले में 14 मार्च को होली खेलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। इसमें एक वृद्धा की मौत हो गई। पुलिस… pic.twitter.com/lzk5HHiJXc
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 19, 2025
उन्होंने दावा किया कि, वह गरीबों और महिलाओं के लिए काम करते हैं, इसी दौरान एक महिला की शिकायत के बाद उन्होंने कहा कि वह 7 दरोगाओं का हाथ-पैर तुड़वाकर गड्ढे में डलवा चुके हैं, मंत्री ने लोगों से कहा कि वे अपनी समस्याएं तुरंत बताएं. उन्होंने कहा कि वह 5 मिनट में मुख्यमंत्री तक बात पहुंचा सकते हैं, उन्होंने लोगों को अपना मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि वे एसएमएस के जरिए अपनी शिकायत भेज सकते हैं.
निषाद ने कहा कि, वह पहले डीएम-एसपी से बात करते हैं और अगर 5 मिनट में जवाब नहीं मिलता तो मुख्यमंत्री तक मामला पहुंचा देते हैं, उन्होंने निषाद समाज को भी संबोधित करते हुए कहा कि पहले उनकी कोई आवाज नहीं थी. उन्होंने आवाज को हथियार बताते हुए कहा कि संविधान से देश चलता है और उनके पूर्वजों ने देश को आजाद कराया है, बता दें कि मंगलवार को मंत्री ने सुल्तानपुर, जयसिंहपुर कादीपुर और लंभुआ विधानसभा क्षेत्र में यात्रा निकाला था.