Uttar Pradesh: कोयली जंगल गांव में चोरी करने गए चोर को ग्रामीणों ने छत पर पकड़ा, रस्सी से बांधकर पुलिस के हवाले किया

उत्तर प्रदेश: गोंडा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोयली जंगल गांव में चोरी करने पहुंचे एक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि चोर अपने दो साथियों के साथ गांव में चोरी की नीयत से घुसा था, लेकिन परिवार के जाग जाने पर वह छत पर ही दबोच लिया गया.

Advertisement

ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए चोर के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए ताकि वह फरार न हो सके. घटना की सूचना मिलते ही देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और रस्सी से बंधे चोर को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई.

इस घटना का वीडियो भी ग्रामीणों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, वायरल वीडियो में चोर रस्सी से बंधा रोता दिखाई दे रहा है, वहीं पुलिसकर्मी उसके हाथ-पैर खोलते नजर आ रहे हैं.

देहात कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो और ग्रामीणों की तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements