Uttar Pradesh: अंडरपास की ऊंचाई कम होने पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, निर्माण स्थल पर धरना देकर किया विरोध

अमेठी: बाईपास फेस-2 के तहत बनाए जा रहे अंडरपास की ऊंचाई कम रखने को लेकर चचकापुर गांव के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने सोमवार से निर्माण स्थल पर बैठकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. ग्रामीणों की मांग है कि अंडरपास की ऊंचाई बढ़ाकर मानक के अनुरूप की जाए, जिससे भविष्य में आवागमन में किसी प्रकार की बाधा न हो.

ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान में अंडरपास की ऊंचाई मात्र 14 फीट रखी जा रही है, जबकि सड़क बनने के बाद यह और कम हो जाएगी. इससे बड़े वाहन जैसे कंबाइन मशीन, जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्रॉली, निर्माण सामग्री लाने वाले ट्रक आदि नहीं निकल पाएंगे, जिससे खेती-किसानी और गांव के विकास कार्य प्रभावित होंगे.

इस संबंध में एसडीएम आशीष सिंह ने कहा कि मामला अभी तक उनके संज्ञान में नहीं आया है. यदि ग्रामीणों को समस्या है तो कार्यदाई संस्था से बात कर समाधान का प्रयास किया जाएगा. विरोध करने वालों में गिरीश चंद मिश्रा, विकास शुक्ल, मुन्ना खान, दीनू खान, अयोध्या प्रसाद दुबे, मुमताज खान सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे. इन लोगों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement