सहारनपुर जिलाधिकारी मनीष बंसल ने सडक सुरक्षा समिति की बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि हाईवे पर यातायात के नियमो का उल्लंघन करने वाले के विरूद्व अभियान चलाकार सघन कार्यवाही की जाये जिन लाईसेंस धारको के तीन बार चालान कट गये है उनके लाईसेस निलम्बन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए जिन लाईसेस धारको के 10 से अधिक चालान है उनके लाईसेस निलम्बन की कार्यवाही की जाये.
जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्य चौराहा जैसे घण्टाघर पर स्मार्ट सिटी द्वारा लगाये गये पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से 50 मीटर की परिधी के अन्दर खडे वाहनो के तत्काल हटाने हेतु अनाउसमेंट किया जाए. उन्होने कहा कि समस्त मार्ग में सम्बन्धित विभागो को वर्षा ऋतु में क्षतिग्रस्त हुए मार्गो को वर्षा समाप्त होते ही प्राथमिकता के आधार पर मार्गो की मरम्मत करायी जाए. मनीष बंसल ने संबंधित विभाग को प्रधानमत्री जीवन ज्योति योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में प्रचार प्रसार बढाते हुए अभियान चलाकार पंजीकरण कराये जाने के निर्देश दिये.
उन्होने सम्बन्धित बैक के अधिकारी एवं ट्रैफिक चैक पोइन्ट पर उपस्थित अधिकारियो द्वारा मौके पर ही बीमा कराये जाने के निर्देश दिये. उन्होने कहा कि मार्गो के किनारे खडे होने वाले वाहनो के विरूद्व अभियान चलाकर प्रर्वतन की कार्यवाही की जाए जिससंे दुर्घटना से बचा जा सकें.