Left Banner
Right Banner

Uttar pradesh: अंतर्जातीय प्रेम विवाह के बाद हिंसा, लड़की के भाई ने प्रेमी युवक को मारी गोली

 

हाथरस: जिले में एक अंतर्जातीय प्रेम विवाह के बाद हिंसक वारदात सामने आई है. रविवार देर शाम करीब 8 बजे लड़की के भाई और उसके साथियों ने प्रेमी युवक अभय वार्ष्णेय को गोली मार दी. यह हमला तब हुआ जब अभय अपने पिता विनोद वार्ष्णेय के साथ बाइक से घर लौट रहा था. घायल अभय को गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास रोड स्थित माहेश्वरी कॉलोनी में रहने वाले अभय वार्ष्णेय ने करीब 20 दिन पहले अपनी प्रेमिका से कोर्ट मैरिज कर ली थी. लड़की के परिवार ने इस शादी का विरोध किया था. रविवार को लड़की के भाई और उसके साथियों ने मौका पाकर अभय पर तीन गोलियां चलाईं, जिनमें से एक गोली अभय के कंधे में लगी.

 

गोली लगने के बाद अभय लहूलुहान होकर गिर पड़ा. परिजन उसे लेकर तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. अभय एक नमकीन बनाने की फैक्ट्री में काम करता है और शादी के बाद से ही लड़की के परिवार का गुस्सा उस पर बना हुआ था.

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली हाथरस गेट पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है.

Advertisements
Advertisement